फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोविड-19 केम्प का आयोजन

0
185

फूलपर/आजमगढ़ :फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोरों एवं किशोरियों के लिए टी यम मेमोरियल स्कूल मदरसा सालेहातुल उलूम निसवां उदपुर फूलपुर मे कोविड वैक्सीनएस केम्प का आयोजन दिनांक 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को किया गया। ।कार्यक्रम मे फूलपुर के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ रामअशीष सिंह यादव ,चिकत्सा अधिकारी मोहमद अजीम ने विद्यार्थियो, शिक्षकों तथा शिक्षिकाओ को कोविड से बचाव के बारे मे बताया तथा टीके लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबंधक श्री विनोद ने किया। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण UNICEF ब्लॉक मॉनिटर गजाला कमर ने किया एवं बच्चों के टीको के बारे में भी बताया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ मोहम्मद अज़ीम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अज़ीम साहब ने लोगों को करोना से बचाव एवं टीकाकरण को सफल बनाने का आह्वान किया। विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों ने ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

In