आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में माफिया ध्रुव कुमार सिंह “कुंटू सिंह” के दो सहयोगियों को तीन लाख की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित कारोबारी अब्दुल रहमान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अब्दुल हई, सरफराज, शोएब और फैसल खान ने उनसे 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पीड़ित ने पहले एक लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन फिर भी आरोपी और पैसे की मांग करते रहे।
पुलिस ने 19 अक्टूबर को अब्दुल हई और शोएब को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी माफिया कुंटू सिंह के लिए काम करते थे।
माफिया कुंटू सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
In