आजमगढ़ निजामाबाद चौराहे पर स्थित नवीन वीजन चश्मा व आयुष चिकित्सालय का रविवार को मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी,भाजपा नेता राज्यमंत्री उतर प्रदेश सरकार,अल्पसंखक कल्याण,मुस्लिम वक्फ व हज, ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथ दानिश आजाद अंसारी ने शुभारंभ के बाद शुभकामनाएं दी। आयुष चिकित्सालय के डा सरमद आजमी ने बताया कि हमारे यहां आंखों की जांच कर चश्मा व दवाइयां उचित मूल्य पर दी जाएंगी
इस मौके पर जिला अध्यक्ष इस्माइल फारूकी, जिम्मी आज़मी जिला सोशल मीडिया प्रमुख अल्पसंख्यक मोर्चा,शाकिब एडवोकेट,नदीम सरवर,अल्कामा,जुनैद,फहम आज़मी
,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
In