ट्रक चालक को चाकूओं से गोदा हालत गंभीर घटना का कारण पुरानी रंजिश

0
127

आजमगढ़ में रानी की सराय थाना क्षेत्र के ट्रक चालक संतोष कुमार पुत्र दल्लूराम निवासी ग्राम सम्मोपुर खालसा। संतोष कुमार ट्रक नंबर H.R.U 3432 का चालक था। वह ट्रक पर बलिया से माल लादकर मऊ जनपद में ट्रक से माल खाली करके वापस घर दिनांक 29 10 2021 को समय लगभग 3:00 से 4:00 बजे भोर में रानी की सराय दोहा स्कूल के पास हाई पुल के नीचे पहुंचा। वहां पर पहले से घात लगाकर पुरानी रंजिश को लेकर दबंग अपराधी ललसू पुत्र गौरी सरोज, राहुल पुत्र लालता सरोज, व लालता सरोज पुत्र खम्मन ने ट्रक चालक संतोष कुमार के ऊपर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया।जिससे चालक संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सदर अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया इस घटना को लेकर प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। यह सभी दबंग अपराधी इसी गांव के ही आसपास के रहने वाले हैं ।दोनों पक्षों में काफी दिनों से पुरानी रंजिश चल रही थी। चालक के परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।

ट्रक चालक संतोष कुमार व परिजन।

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In