आजमगढ़ विश्व मानसिक दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने आज अतरौलिया मार्केट में जाग दिव्यांग जागरूकता रैली निकाला। रैली में बुढ़नपुर के सी ०ओ ०गोपाल स्वरुप बाजपेई द्वारा अतरौलिया थाना परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।दिव्यांग बच्चों ने अतरौलिया के विभिन्न राज्य मार्गों से अतरौलिया ब्लॉक, सिकंदरपुर तेजापुर होते हुए अंत में अपने विद्यालय पर पहुंचे ।इस जागरूकता रैली में थाना परिसर में सीओ बुढ़नपुर द्वारा सभी मानसिक दिव्यांग बच्चों को मिष्ठान भी खिलाया गया ।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुनीता देवी, संचालक योगेंद्र, विजय ,सुमित ,चंद्रशेखर ,गंगा प्रसाद ,नीलू ,विनीता ,लीलावती गिरी, अशोक आदि लोग उपस्थित रहे
In