क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मन मोहा

0
145

आजमगढ़/मार्टिनगंज :दीदारगंज क्षेत्र के ओम इंटरनेशनल स्कूल मोलनापुर फुलेश के प्रांगण में क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर स्कूल के एलकेजी,यू केजी से नवीं तक के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शान्ति मिश्र के द्वारा पं0ओम प्रकाश मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया वहीं क्षात्र क्षात्राओ के द्वारा सर्वप्रथम गाड्स लव सांग,बंदे हैं हम उसके,सांग तेरी मिट्टी को शिक्षक वृजेश के नेतृत्व में,रोशन हुई रात,भूमरू,डांस जिंगल बेल को शिक्षक तबस्सुम के नेतृत्व में डांस घूमर को शिक्षक मुसर्रत के नेतृत्व में बच्चों ने प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया वहीं दूसरी तरफ बच्चों द्वारा प्रांगण में अनेकों खाने पीने तथा मनोरंजन के स्टाल लगाए गए थे जैसे दार्जिलिंग स्पेशल मोमोज ,काशी चाट भंडार,लखनऊ का स्वादिष्ट दही बड़ा,जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती,व मंचूरियन,माईक्रोनिल स्टाल,पानी पूरी,बैकरी कार्नर,गाजर हलवा,थ्रो एंड खेल में हिट,चेक दी लक और आस्ट्रेलिया का बास्केट बाल आदि की आकर्षक प्रस्तुतियों की तरफ कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक,बच्चे और शिक्षक आकर्षित हो रहे थे लोगों द्वारा स्टालों में लगे हुए लजीज पकवानों का आनंद लिया जा रहा था और लोगों द्वारा सराहा जा रहा था कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ऊषा मिश्र ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रस्तुतियों को सराहा
वहीं चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थिति अभिभावकों शिक्षकों के द्वारा बच्चों के कार्यक्रम प्रस्तुत करने में सहोग दिए जाने का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन पं0मनीष शर्मा एवम सहसंचालन आदर्श,प्रियंका,स्नेहा,यहिया ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अल्बीना उस्मान, छोटे लाल चतुर्वेदी डा0धीरेंद्र मिश्र आलोक शुक्ल प्रियंका मिश्र सुसमा त्रिपाठी श्रृष्टी मिश्र मुन्ना सिंह नीलू सिंह रंजीत तिवारी रुखसार दुर्गेश मिश्र आदि लोग भी उपस्थित रहे

In