न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम में दर्ज 19 मुकदमों से संबंधित बरामद अवैध शराब का किया गया निस्तारण

0
266

फूलपुर/दीदारगंज/आजमगढ़ : माननीय न्यायालय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन/ न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 23 आजमगढ़ के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई, प्रभारी तहसीलदार मार्टिनगंज राम अनुज शुक्ला, के मौजूदगी में दीदारगंज थाने से संबंधित आबकारी अधिनियम में दर्ज 19 मुकदमे में बरामद अवैध शराब जिसकी मात्रा करीब 200 लीटर का निस्तारण किया गया। बारी बारी सभी 19 मुकदमों में बरामद अवैध शराब को सीओ फूलपुर और तहसीलदार मार्टिनगंज के सामने खोला गया, उसके पश्चात थाना परिसर में बने गड्ढे में नष्ट किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष दीदारगंज कौशल कुमार पाठक सहित अन्य कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें।

In