आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी असफर पुत्र दानिश किसी काम से फरिहा चौक पर गया था,वापस घर आते समय बीती शाम करीब 7:00 बजे फरिहा सलारी पोखरे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक सवार दो युवक आए तमंचा सटाकर धमकाते हुए उसका मोबाइल और पर्स में रखा ₹1000 छीन कर चंपत हो गए, पीड़ित युवक घरवालों को इसकी जानकारी दी,घरवालों ने फरिहा पुलिस चौकी पर जाकर लिखित शिकायत देना चाहे लेकिन फरिहा चौकी पर उसको डांटा गया कि तुम्हारे साथ कोई घटना नहीं घटी है तुम झूठी खबर दे रहे हो,फिर पीड़ित ने थाने पर जाकर लिखित तहरीर दी,थाने पर तहरीर लेकर बिना मुकदमा लिखें आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया, फरिहा क्षेत्र में चोरी छिनैती की घटना आए दिन घट रही है जो बिना पहुंच के छोटे लोगों के साथ घटना घटती है उनका मुकदमा पुलिस नहीं लिखती है,पुलिस दो पहिया वाहन और गरीब ऑटो वालों को परेशान कर चालान काटने में तत्परता खूब दिखाती है,चोरी छिनैती की घटना से क्षेत्र वासी और बाजार वासी काफी दहशत में जी रहे है
आजमगढ़,फरिहा चौकी क्षेत्र में चोरी और छिनैती से दहशत
In