निजामाबाद थाना प्रांगण में पीस कमेटी की हुई बैठक

0
92

निजामाबाद(आजमगढ़ ) :- थाना प्रांगण में बुधवार को 5 बजे शाम पीस कमेटी,साइबर क्राइम को लेकर एक आवश्यक बैठक तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी अभिजीत आर शंकर आईपीएस की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में नवागत थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने आए हुए सभी नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सरकार का आदेश है कि सरकारी स्थानो पर मूर्तियां स्थापित ना किया जाए। जिस कमेटी द्वारा मूर्तियां स्थापित की जा रही है उस कमेटी के 10 लोगों की कमेटी बनाकर नाम व पता की सूची थाने पर दर्ज करा दें। जहां पर मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं वहां पर कोविड19 के नियमों का पालन किया जाए क्योंकि कोरोना अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।डीजे प्रतिबंधित रहेगा पूरे मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। त्यौहार को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं। मूर्तियों के विसर्जन के समय भी कम से कम संख्या में ही विसर्जित करने जाएं।नदियों में आई बाढ़ तथा जगह जगह हुए जलभराव के चलते सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। ऐसे स्थान पर मूर्तियों को न स्थापित किया जाए, जहां पर बिजली के तार व ट्रांसफार्मर हो। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां मूर्तियां स्थापित हो रही हैं वहां पर बालू,अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें ताकि किसी दुर्घटना से बचाया जा सके। विसर्जन सायंकाल तक किसी भी स्थिति में हो जाय विसर्जन में संख्या सीमित हो।क्षेत्राधिकारी ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताते हुए उससे सतर्कता बरतने की सलाह दी साथ ही कहा कि ऐसी घटना हो जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
चौकी इंचार्ज फरिहा राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उप निरीक्षक आकाश दत्त त्रिपाठी, उप निरीक्षक गफ्फार खां, उपनिरीक्षक रहीमुद्दीन,उपनिरीक्षक शमशाद अली, शुक्ल, रामलीला कमेटी के सदस्य,सभी पूजा पंडालों लोग आदि उपस्थित थे।

In