मामूली विवाद के बाद तिगीपुर में भिड़े दो समुदाय के लोग, कई लोग घायल, फोर्स तैनात

0
40

आजमगढ़ निजामाबाद में मामूली विवाद के बाद दो समुदाय के लोगों में झड़प हो गई। इस विवाद में कई लोग घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक कोई भी पक्ष लिखित तहरीर पुलिस दिया था । एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के तिग्गीपुर में दो पक्षों में आपसी विवाद झड़प में तब्दील हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना इमामबाड़े के पास की है जहां दो पक्षों के लोग मामूली कहासुनी के बाद भिड़ गए।
दोनों पक्षों में झड़प होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया।पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

घटना शनिवार को देर रात हुई।
झड़प के बाद। कई थाने की फोर्स और एसपी सिटी शैलेंद्र लाल,co सदर co लालगंज मनोज सहित सरायमीर थाना, फूलपुर थाना रानी की सराय थाना सिधारी थाना तहबरपुर अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे कर इलाके का जायजा लिया।

In