आजमगढ़:- बरदह थाना अंतर्गत कल घटित लूट की घटना का 24 घण्टे में अनावरण। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त नितेश पुलिस मुठभेड़ में घायल तथा मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलाह, व लूट की रकम व मोबाइल बरामद व
राम मूरत सरोज पुत्र स्व0 अमरजीत निवासी चौकी, थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक- 06.06.2022 को वादी अपने घर से 1 लाख 55 हजार रूपये/- तथा 2 लाख रूपये/- का चेक हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प बरदह को देकर कैश लिया कुल 3 लाख 55 हजार रूपया व दो मोबाइल, दो अंगुठा लगाने वाली मशीन, दो एटीएम व आधार कार्ड लेकर बैग में रखकर दुकान जा रहें थे, रास्ते में प्रजापति ढाबा पर रूककर चाय पीने लगे तभी पिछे से एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आये, वादी को जोरदार धक्का देकर वादी का बैग छीनकर भाग गये, के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 174/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
बरदह थाना SHO धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराहियान के द्वारा पारा मोड़ के पास एक बन्द पड़े मकान के पीछे से लूट के मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त लवकुश सरोज पुत्र देवेन्द्र सरोज साकिन मदारपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर तथा अभि0 रामकेश राजभर पुत्र सीताराम साकिन छौनापुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गयाl
निरीक्षक बरदह धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह व SOG टीम सम्मिलित रूप से थाना बरदह अन्तर्गत पार मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्लसर मोटरसाकिल से आया जिसकों चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को देखकर असलहा लहराते हुए भागा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो समय लगभग 16.38 बजे अभियुक्त द्वारा झाड़ियों के पास से पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के बाये पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश वही पर घायल हो गया।
तीनों बदमाशों से कुल 03 लाख 25 हजार रूपये नगद, एक अदद मोबाइल कीमत 10 हजार रूपये, एक अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर (लूट की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी बरदह भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।