पवई (के मास न्यूज़) टीम ने नवागत थाना पवई एस ओ रत्नेश कुमार दुबे को दिवाल घड़ी भेंट कर स्वागत सम्मान किया

0
739

पवई (आजमगढ़)जिले के पवई थाना के में नवागत रत्नेश कुमार दुबे संभाला पदभार तो वहीं पवई, अहिरौला फूलपुर कि( Kmass news) टीम ने पवई थाना नवागत रत्नेश कुमार दुबे से मुलाकात कर उन्हें दीवार घड़ी भेंट कर स्वागत सम्मान किया

पवई एस ओ ने कहा कि पुलिस और पत्रकार दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। और लोगों को साथ-साथ मिल कर समाज में हो रही बुराईयों को दूर करना होगा और पीड़ित के साथ न्याय मेरा धर्म है। और पीड़ित मजलूम लाचार गरीब मजदूर कोई भी हो वो बेहिचक मेरे पास आकर मिल सकता है‌। अपनी समस्याओं को कह सकता है।और उस समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था स्थापित और अपराध पर पूर्ण नियंत्रण रहेगा। और मेरे द्वारा सत्य का न्याय होगा संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

In