जे.सी.बी से मिट्टी फेकवाने पर प्रधान के नाम मुकदमा दर्ज प्रधानों ने किया धरना प्रदर्शन।

0
433

पवई/ आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखण्ड पवई ब्लाक के अंर्तगत ग्राम रजाक्कपुर के प्रधान शीला यादव के ऊपर दिनांक (23/02/2023 ) को एफ आई आर (FIR) दर्ज हो गया हैैै उसी  गांव के लोगो का कहना है कि चकरोड पर मिट्टी फेेेकवाने के लिए प्रधान शीला यादव ने ( jcb) का प्रयोग किया है। जिसके कारण प्रधान के शीला यादव के नाम से मुकदमा दर्ज हो। गया जिससे क्षेत्रीय प्रधानों में खलबली मची हुई है। अपने बचाव के लिए भारी संख्या में प्रधानों ने शिकायत पत्र के साथ विकासखंड पवईं में एकत्रित हो कर विकासखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बागबहार के प्रधान ने बताया कि जिसमे अधिकारियों ने शिकायत पत्र पर ध्यान नही दिया नाराज प्रधानों ने शुक्रवार को भारी संख्या में क्षेत्रीय सभी प्रधानो ने बिकासखण्ड पवई पर धरना दिया कार्यालय पर अधिकारियों ने तालाबंदी कर चले गए ।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In