फूलपुर तहसील के छः गांव गए पूर्वांचल एक्सप्रेस में हुए गांव वाले परेशान।

0
299

पवई/आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखंड पवई क्षेत्र के ग्राम खुरचंदा बखरिया सुलेमापुर अंडिका छजोपट्टी पुर्वांचल हाईवे में चला गया है।जिससे गांव वाले बहुत परेशान ।

आपको बताते चले कि शासन स्तर से पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे छ: स्थानो पर इंडरट्रियल पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है। यूपीडा की ओर से एक्सप्रेस के किनारे की जमीनों को चिन्हित किया गया है।यूपीडा की ओर से जिला प्रशासन से इन जमीनों का आख्या मांगा गया है। जिला प्रशासन ने 27 फरवरी को जमीनों का आंकड़ा आख्या के साथ यूपीडा के मुख्य अधिकारी को भेज दिया गया है।अब उसके द्वारा एक्सप्रेस के किनारे के छ: स्थानों पर औधोगिक पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In