मानवता का फर्ज निभाते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर

0
64

(गोसाई की बाजार)आजमगढ़ जिले के पल्हनी ब्लॉक जाफरपुर निवासिनी अल्पसंख्यक समुदाय की आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिला अफसाना की बिटिया की 19 जुलाई को शादी है बेटी की माँ ने संगठन के साथियों से मुलाकात कर अपनी स्थिति से अवगत कराया संगठन ने इसे गंभीरता से लेते हुए मदद का आश्वासन दिया, – प्रयास अब तक 37 बेटियों की शादियों में आपही के सहयोग से हेल्प कर चुका है, इस 38वीं बेटी की शादी में भी बिटिया की माँ को एक बोरी गेंहू, चावल, एक बक्सा,दो लीटर सरसों का तेल, 300 पत्तल, 600 गिलास,25 किलो प्याज, एक कम्बल के सहयोग की ब्यवस्था आप साथियों द्वारा हो गयी है,जिसे देने के लिए कल प्रसार कार्यालय पर बुलाया गया है, -मानवता का फर्ज निभाते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर आप कुछ स्वैच्छिक मदद करके पुण्य के भागी बन सकते हैं

In