मानकों को ताक पे रख हो रहा सड़क निर्माण, लोगों में असंतोष

0
43

आजमगढ़/फूलपुर -एक तरफ बन तो दूसरी ओर से उजड़ रही सड़क। क्षेत्रीय लोगों में बन रही सड़क को लेकर काफ़ी असंतोष दिख रहा है। यदि कोरम पूरा करने की बात की जाय तो बखूबी कोरम पूरा किया जा रहा है। आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकासखण्ड के अंतर्गत भोरमऊ से गया नहर का रास्ता काफ़ी जर्जर हो चुका था। विभाग की नजर पड़ी और इस रोड को तोड़कर फिर से बनवाया जा रहा है। विभाग की नजर तिरछी पड़ी जिसकी वजह से सड़क बनाने में बहुत बड़ी घपलेबाजी दिख रही है। चुंकी विभाग द्वारा जो रास्ता बनवाया जा रहा है वो अभी से उखड़ने लगा है। मशीन से पहली बार जो गिट्टी की परत गिराई जा रही है वो बस देखने ही भर है। रास्ते में काफी बड़े बड़े गड्ढे बन गए थे,उन गढ्ढों में ज्यों का त्यों गिट्टी डालकर रोल किया जा रहा है। गढ्ढों में पड़ी गिट्टियां रोल नहीं हो पा रही हैं। पुनः फिर वही दशा मात्र कुछ ही दिनों में सड़क की होने वाली है। सड़क के जिन गढ्ढों में पानी भरेगा वही से टूटना शुरु होगा और फिर वही पुराने हालात सड़क के हो जाएंगे। सड़क से जुड़े आबादी क्षेत्र के लोगों को काफ़ी असंतुष्टि है जिसे विभाग समझकर भी नजरंदाज कर रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + two =