शिक्षामित्रों ने BLO ड्यूटी परिवर्तन को लेकर ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
9

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सोमवार को बीएलओ ड्यूटी को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि बीएलओ के पद पर शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। आदेश का पालन करते हुए कई शिक्षामित्रों व शिक्षकों ने ड्यूटी प्राप्त कर क्षेत्र में 6-7 दिन कार्य भी कर लिया, लेकिन कुछ शिक्षक संगठन द्वारा निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है।आरोप है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों के मिलीभगत से बिना किसी लिखित आदेश के ही शिक्षकों से बी एल ओ ड्यूटी का बस्ता जमा कराकर शिक्षा मित्रों की ड्यूटी जबरन लगाई जा रही है,जिससे पंचायत पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर द्वारा भी बस्ता जमा करने का आदेश यह कहते हुए दिया गया कि यह जिला अधिकारी के निर्देश पर हो रहा है।शिक्षामित्र संघ ने इसे अनुचित बताते हुए स्पष्ट किया कि हम जबरन लगाई जा रही बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं,

लेकिन यदि अतिरिक्त ड्यूटी बची है तो हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं।इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिला महामंत्री हीरालाल सरोज, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, रीता सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पूनम लता यादव जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, संगठन मंत्री अशोक यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव , ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत यादव , रामनगिना विश्वकर्मा व हरिकेश यादव , संगठन मंत्री रंजू सिंह और मंजू देवी महिला प्रकोष्ठ एवं आदिल सहित दर्जनों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + eight =