नेहरू हाल में गूंजे ‘जय भीम’ के नारे, बसपा ने मनाई बाबा साहब अंबेडकर की जयंती

0
10

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय नेहरू हाल में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षों, योगदान और विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व एमएलसी एवं आज़मगढ़-वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्रा ने कहा कि, “बचपन में जब बाबा साहब को स्कूल में दाखिला मिला, तो उन्हें बाहर बैठाया जाता था, पानी तक छूने की इजाज़त नहीं थी। लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना अस्त्र बनाया और दुनिया के महानतम विद्वानों में गिने गए। साहू जी महाराज जैसे समाज सुधारकों के सहयोग से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारत के संविधान की रचना की।”

उन्होंने आगे कहा, “बाबा साहब ने कहा था कि अगर संविधान अच्छा हो लेकिन उसे लागू करने वाले लोग खराब हों, तो उसका लाभ नहीं मिलेगा। आज हमारा कर्तव्य है कि हम अच्छे नेतृत्व को चुनें और बहन मायावती जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर बाबा साहब के सपनों को साकार करें।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष माननीय जी ने की और संचालन मंडल प्रभारी अरविंद जी ने किया।

इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, पूर्व सांसद डॉ. वालेराम, डॉ. इंदू चौधरी, हीरा लाल गौतम, सीमा जी, भीमा जी, विजय कुमार, शंकर यादव, रामविलास भास्कर, चेतई राम, रामजन्य मौर्य, मनोज यादव, अश्वनी कुमार सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

डॉ. इंदू चौधरी ने कहा, “बहन मायावती आज भी बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ बन रही हैं। हमें उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व सौंपने के लिए एकजुट होना होगा।”

सभा में शामिल कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने और बसपा को मज़बूत करने का संकल्प लिया। पूरा कार्यक्रम ‘जय भीम’ और ‘बाबा साहब अमर रहें’ जैसे नारों से गूंजता रहा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × five =