पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर अध्यक्ष पद के लिए सोनाली पाण्डेय बनीं जिला अध्यक्ष

0
0

 

आजमगढ़: आजमगढ़ में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर अध्यक्ष पद के लिए सोनाली पाण्डेय को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया है। 14 ब्लॉक के ब्लाक अध्यक्षों ने सोनाली पाण्डेय को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

सोनाली पाण्डेय ने बताया कि वे पंचायत सहायकों की रोजमर्रा की समस्याओं के लिए हर स्तर पर न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि वे पंचायत सहायकों के हितों के लिए हमेशा काम करेंगी।

इस अवसर पर जितेन्द्र यादव (ब्लॉक विलरियागंज), सोनू (मिर्जापुर), प्रदीप यादव (महरालगंज), अनवर अली (अहरौला), रवि यादव (कोयलसा), राहुल यादव (तरवा), दुर्गेश कनौजिया (पल्हना), सुजीत यादव (मार्टनिगंज), विकास (फूलपुर), समर यादव (लालगंज), अनुराग यादव (ठेकमा), रितेश (पवई) सहित समस्त पंचायत सहायक सरिता, अर्चना, खुशबू, रोली, पूनम, संगम, ज्योति, पूजा, खुशबू, सुमन, शीला, माला, वंदना, आकांक्षा, सनम और समस्त पंचायत सहायक मौजूद थे।

सोनाली पाण्डेय के चुनाव से पंचायत सहायकों में उत्साह का माहौल है। वे उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी और उनके हितों के लिए काम करेंगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 2 =