सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव की लगभग दो करोड़ 68 लाख की संपत्ति हुई कुर्क,।

0
233

आजमगढ़ / फूलपुर पवई सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव की लगभग दो करोड़ 68 लाख की संपत्ति जप्त , प्रापर्टी को पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई में जप्त कर ली। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है, उनमें फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद, अम्बारी व पूराधन्नी में खरीदी गई भूमि शामिल है। तहसीलदार फूलपुर संजय कुमार कुशवाहा को भूमि का प्रशासक नियुक्त किया गया है। बताई गई कीमत बाजार मूल्य है।अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के मामले में अभियुक्त अनुज्ञापि रंगेश यादव पर गैंगस्टर लगा था। उसके खिलाफ अहरौला व फूलपुर कोतवाली में पांच मामले दर्ज हैं। रंगेश ने अपने नाम पर 16 अप्रैल 2018 में फूलपुर तसहील के मुस्तफाबाद में गाटा संख्या 435 ख में रकबा 0.021 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। जिसकी कीमत लगभग एक लाख 34 हजार 400 रुपये है। इसके साथ ही रंगेश ने स्वयं व इन्द्रसेन यादव के नाम पर 12 जून 2006 अम्बारी में गाटा संख्या 1263 में रकबा 0.214 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी, इसकी कीमत लगभग छह लाख 84 हजार 800 रुपये है। तीसरी जमीन स्वयं के नाम 19 दिसंबर 2007 को पूराधन्नी गांव में गाटा संख्या 275 में रकबा 1.734 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। इस जमीन की कीमत लगभग 58 लाख 95 हजार 600 रुपये है। तीनों संपत्तियों की कुल सर्किल कीमत 6714800 है। वर्तमान मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 68 लाख 59000 रुपये बताई जा रही है। डीएम विशाल भारद्वाज ने 29 जुलाई को भूमि को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया था। बुधवार को तहसीलदार फूलपुर संजय कुमार कुशवाहा दो थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर कुर्क करने की कार्रवाई पूरी किये। इनकी मौजूदगी में हुई कुर्की की कार्रवाई- इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा, अतरौलिया थाना प्रभारी रुद्रभान पांडेय, अहरौला थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, अम्बारी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, एसआई विपिन सिंह, लेखपाल शैलेश यादव, सौरभ राय और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही ।

In