फरिहा आजमगढ़ शेख मसूद इंटर कॉलेज में हुआ ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

0
269

फरिहा (आजमगढ़ ),समर कैंप सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला,जो लगातार 17 तारीख से 21 तारीख तक चलता रहा,जिसमें बच्चों के साथ बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों ने बच्चों का काफी उत्साह वर्धन किया,ग्रामीण अंचल में सर्वोच्च शिक्षा देने का संकल्प लेकर आया शेख मसूद इंटर कॉलेज बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना लिया है,बच्चों की बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास विद्यालय की तरफ से हो रहा है,जिसका परिणाम यह है कि हर जगह शेख मसूद इंटर कॉलेज की चर्चा सुनने को मिलेगी,समर कैंप में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें इंग्लिश राइटिंग कंपटीशन स्पीच कंपटीशन कुकिंग कंपटीशन सहित अनेक कंपटीशन में बच्चों ने भाग लिया,समापन के समय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री हासिर खान बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से कहा की स्कूल की छुट्टी के समय में आप लोग बच्चों को घर पर बढ़िया से देखरेख करिएगा,खेलकूद के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई के लिए होमवर्क दिया गया है, बच्चों के माता पिता का कर्तव्य और दायित्व बनता है कि बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए,शाम को जब बच्चे पढ़ने बैठते हैं तो कम से कम 2 घंटा आप भी साथ में बैठ कर बच्चों का उत्साह बढ़ाएं,बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों का शेख मसूद इंटर कॉलेज के प्रबंधक शेख मसूद अहमद और शिक्षक गण असमा मसूद सानिया नसीम आजम अशफाक सलीम महमूद प्रवीण श्रीवास्तव ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

In