दबंगों द्वारा सरकारी संपत्ति पर कर रहे नुकसान।

0
59

पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के अंतर्गत पवई ब्लाक के ग्राम चकिया के विद्यालय का बाउंड्री तोड़ा गया है अध्यापकों द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि गांव के कुछ दबंग किस्में लोग स्कूल का बाउंड्री तोड़ दिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि विपक्षी लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और काफी पैसे वाले हैं। लगातार सरकारी जमीनों पर नुकसान करने की मूड में रहते है इन लोगों को बल मिल रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि दबंग पैसे पावर से काफी मजबूत हैं। स्कूल की बाउंड्री तोड़कर खुद के लिए खेतो में जाने के लिए निजी रास्ता बना रखा है। दबंग की दबंगई के चलते विद्यालय स्टाफ भी बाउंड्रीवल का निर्माण करवाए जाने की मांग करने से घबराता है।

पवई पत्रकार की रिपर

In