करीब एक महीने से गायब लापता व्यक्ति पहुंचा घर किन्नरों पर लगाया घोर दुर्व्यवहार का आरोप

0
258

 

तरवा आजमगढ़ । तरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरेहता का रहने वाला त्रिभुवन राम पुत्र मल्हर उम्र करीब 50 वर्ष 2 जुलाई 23 को घर से बाजार के लिए निकला लेकिन वह घर नहीं पहुंचा परिजन काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लगा पाए। थक हार कर परिजनों ने तरवा थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया लगभग एक महीने के बाद काफी बुरी दशा में वह व्यक्ति घर पहुंचा जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए इस विषय पर पीड़ित से बात की गई तो उसने अपनी आपबीती बताई और किन्नरों पर बड़ा आरोप लगाया कहा मुझे अगवा कर मेरे प्राइवेट पार्ट को कटवा दिया गया जिससे मेरा जीवन बर्बाद हो गया। इसके पहले भी किन्नरों और त्रिभुवन में कई बार विवाद थाने पहुंचा था परंतु सुलह समझौता कराकर मामले को समाप्त करा दिया जाता था। लेकिन कई बार आमने-सामने भिड़ंत होने के बाद भी पुलिस के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गईअगर तरवा थाना इस विषय पर दोनों पक्षों के साथ कठोर कार्रवाई कर चेतावनी दी होती तो शायद इस प्रकार की घटना नहीं होती। अब देखना है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।

In