प्रधान द्वारा किया गया वादा अब 13 माह बाद 9 अप्रैल को होगा पूरा।

0
129

आजमगढ़ रानी की सराय ब्लॉक क्षेत्र के फरिहा ग्राम प्रधान द्वारा 13 माह पूर्व अपने फरिहा ग्राम सभा के छात्र छात्राओं से एक वादा किया गया था जो वादा अब 9 अप्रैल को पूरा करने की तैयारी में फरिहा  ग्राम प्रधान अबू बकर खान पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने बताया कि 13 माह पहले मैं अपने ग्राम सभा के सभी छात्र छात्राओं से वादा किया था कि जो छात्र व छात्रा हाईस्कूल और इंटर सीबीएसई से व यूपी बोर्ड से फरिहा गांव में सबसे अधिक प्रथम स्थान लाएगा उसे बीस हजार रूपये और द्वतीय को पंद्राह हजार रूपये तितीय छात्र को दस हजार रूपये  दिया जाएगा और साथ ही साथ जो होनहार बच्चे हैं उन्हें भी मच द्वारा सम्मानित किया जाएगा ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम के सभी छात्र छात्राओं से अपील की है कि जो भी छात्र छात्राएं  मार्कशीट ग्राम प्रधान के यहां जमा नहीं हो पाई है उसे तत्काल ग्राम प्रधान के यहां ले जा कर जमा करें दे ताकि सभी बच्चों की मेरिट देखी जा सके कि फरिहा ग्राम सभा में सबसे टॉप मेरिट किस छात्र की है जो छात्र सबसे अच्छी मेरिट लाया होगा उसे यह इनाम दिया जाएगा यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को   कम्पोजिट विद्यालय फरिहा में किया जाएगा।

In