लालगंज :विकासखंड ग्राम पंचायत हरनी डेहरा मार्ग पीडब्ल्यूडी के रास्ते पर मकान की दिवार बनाकर किया जा रहा है। जबरदस्ती कब्जा आज दिनांक 5,8,2025 को सैकडो कि सख्या मे ग्रामीणों पहुचे उपजिलाधिकारी लालगज को दिए ज्ञापन। गामीणो ने विरोध जताया वह कहा की। यह पीडब्ल्यूडी का रोड कई ग्राम पंचायतो को जोडता ग्रामीणों का कहना है की।
यदि जल्द हमारी मागे पुरी नही हुई तो हम लोग 10 ग्रामपचायतो के लोग जिला अधिलाकारी आजमगढ को मामले को अवगत करायेंगे। जल्द होगा बड़ा आंदोलन गांव वालों ने दी चेतावनी। मौके पर ग्रामीण उपस्थित चंपा देवी सरोज प्रियंका सरोज मालती सरोज प्रभावती खुशबू कमला मेवा लाल प्रमिला रश्मि लल्लन चंद्रावती ओमप्रकाश सुमित्रा सनी उर्मिला प्रिया अंबिका आशा सरोज रतुल राधिका हिरौता रीना इसरौता सुभावती कुमारी संध्या प्रियंका दालसिंगार राम मंजू बबीता खुशी कुमारी काजल कुमारी आंचल कुमारी श्वेता कुमारी अंशिका विजयलक्ष्मी अंतिम धनोता अनमोल उजाला कुमारी अलका कुमारी सुरेश राम प्रियंका देवी आदित्य संगीता देवी सचिन दिनकर रमेश राम हरी लाल रामकिशन प्रमिला सरिता उजाला रीमा बिमला संतोष सधार पंकज कुमार विमल सुभाष रवि किशन कुमार सूरज वंदना आरती अनिल किरण तिलतूराम कमला देवी सोनी गौतम सुनीता देवी चंनरमा देवी चनैता अखिल कुमार प्रवेश कुमार संजना कुमारी सविता कुमारी लालमणि रामदवर माधुरी कुमारी रामदेव राम पुष्पा देवी हिंदू संजू ऋषि नंदिनी हिरोता माया स्नेहा अंशिका सरस्वती हरदीप राहुल सरोज गीता सरोज सभी लोग उपस्थित रहे
पत्रकार गोसाई की बाजार