नालियों से कचरा निकालकर वही छोड़ देते है सफाईकर्मी।

0
62

पवई /आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के क्षेत्र फूलपुर के विकासखंड पवई ब्लाक के ग्राम सभा खुरचंदा में सफाई न होने से गन्दगी से नाली हुआ जाम।

आपको बताते चले कि ग्राम खुरचंदा में सफाई कर्मी नालियों को साफ करने के बाद कचरे काे वहीं पर डालकर चले जाते हैं। कई दिनों तक गीला कचरा रोड पर पड़े रहने से वाहनों के पहियों में लगकर गांव के रास्तों को गंदा करता रहता है। इसके बाद यह कचरा धीरे-धीरे कर नाली में वापस चला जाता है और नाली को साफ करना और न करना बराबर हो जाता है। यह समस्या कई सालों से चली आ रही है, इसके बाद भी नपा अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।कई-कई महीनों तक नपा सफाई कर्मियों द्वारा साफ नहीं की जातीं।

यदि कोई सफाईकर्मी से अपने आसपास की नालियों को साफ भी करा ले तो नालियों से निकला कचरा कई दिनों तक वहीं पर पड़ा रहता है। यह कचरा कई दिनों तक नालियों के पास पड़े रहने से रोड से निकलने वाले वाहनों के पहियों लगकर शेष बचे रोड को गंदा कर देता है और धीरे-धीरे पूरे रास्ते में फैलते हुए वापस नाली में चला जाता है। इससे गांव की नालियों के साफ करने और न करने का कोई मतलब नहीं निकलता। इस बात की जानकारी नपा अधिकारियों को होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण गांव के लोग परेशान हो रहे हैं।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In