ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी के ऊपर लगाया आरोप।

0
72

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मई खरगपुर में दो पक्षों में हुई मार जब प्रार्थी दिनांक 7 /2/2023 को करीब सुबह 8:00 बजे वह अपनी समस्या चौकी पर लेकर आई वह अपनी समस्या चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी से कहीं पूरी समस्या नहीं कह पाई तब तक चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी ने संजू पिंका निशा ईन महिलाओं को गाली देते हुए बाल पकड़ कर मारने लगे वह लात घुसा का भी इस्तेमाल किए वही जाति सूचक शब्द जैसे चमार पासी की गाली देते हुए कहे की जहां से आई हो उसी में डाल दूंगा और एक लड़का करीब 12 साल का है वह फील्ड पर खेल रहा था उसको भी बुला कर लात घुसो से मिलने लगे वही ग्रामीणों का कहना है कि चौकी इंचार्ज राकेश तिवारी को निलंबन करवाया जाए और उसके ऊपर एससी एसटी का मुकदमा होना चाहिए मौके पर एडीशनल एसपी पहुंचकर मामले को शांत करवाया उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज गोसाई की बाजार राकेश तिवारी के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जाएगीस।लिखने तक की सूचना

पत्रकार गोसाई की बाजार

In