फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा पूरागड़ेरिया मै रीता पत्नी राम अजोर आप अपनी आबादी के जमीन में मंडई के किनारे पक्की दीवार बनाई थी उस दीवार को दिनांक 7:03 2023 को सूरज पुत्र रामकुमार लक्ष्मी पुत्री रामकुमार रामाश्रय पुत्र नाथू कमला पुत्री नाथू चारों लोग मिलकर कुदाल और फरसे से दीवार को गिरा दिए रीता पत्नी राम अजोर जब विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए, जान से मारने की धमकी देने लगे रीता डरी सहमी अपने परिवार के साथ घर के अंदर चली गई फिर तहरीर लेकर फूलपुर कोतवाली गई वहां यह कहा गया कि होली के बाद तुम्हारा दिवाल जुड़वा दिया जाएगा फिर प्रार्थिनी थाना दिवस के दिन तहसीलदार महोदय थाना दिवस प्रभारी के समक्ष अपना प्रार्थना पत्र लेकर गई आपबीती बताई तो प्रभारी महोदय ने लेखपाल को तुरंत बुलाकर प्रार्थना पत्र को सौंपा और यह कहा कि जाकर जांच करके रिपोर्ट लगाइए एक गरीब औरत को न्याय मिलना चाहिए और लेखपाल साहब ने रिपोर्ट लगाया प्रार्थिनी के पक्ष में श्रेणी दो आबादी की जमीन बताया गांव के लोगों से पूछताछ करके रिपोर्ट लगाया उसके बावजूद भी विपक्षियों के खिलाफ ना तो कोई मुकदमा दर्ज हुआ ना तो उन लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया चारों लोग मनबढ़ किस्म के लोग हैं आए दिन मारपीट करते रहते हैं इसके बाद इस प्रार्थिनी का कहना है कि कोतवाल साहब व पुलिस प्रशासन विपक्षियों से मिल मिलीभगत के कारण ना तो मुकदमा दर्ज किया ना तो इन लोगों को जेल भेजा और ना ही उन लोगों से मेरी दीवाल बनवाएं
विपक्ष का कहना है कि दीवाल आरसीसी रोड पर बना था इसीलिए गिरा दिया गया