जमीन को लेकर दो भाईयों में हुआ जामकर बिवाद। जबरदस्ती रात में कर राहा था मकान का निर्माण।

0
180

आजमगढ़ /फूलपुर कोतवाली, पुलिस चौकी अम्बारी क्षेत्र के ग्राम सभा खानजहापुर में मकान निर्माण को लेकर दो भाईयों में हुआ जामकर बिवाद।

खानजहापुर में दिनेश पुत्र लालमन का कहना है कि मेरी जमीन को जबरन कब्जा कर विपक्षी द्वारा अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा है। दिनेश पुत्र लालमन ने निर्माण को रूकवाने का प्रयास करते हुए कहा कि जमीन पर न्यायालय का आदेश है। जबतक फैसला नहीं होता है तब तक किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है। और एक पिता के दो पुत्र हैं तो दोनो कि भागीदारी बराबर कि होती है। मेरा हिस्सा छोड़ कर अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करिए। तो इतने में दिनेश व उनके परिवार पर विपक्षी द्वारा हमला कर दिया गया। सुरेश पुत्र लालमन, शीला पत्नी सुरेश , लालमन, ने लाठी डंडे ईंट से मारने पीटने लगे। इतने में सोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और गांव वालों के द्वारा बीच बचाव हुआ। विपक्षी सुरेश, और शीला ने कहा कि मेरे पास मकान निर्माण आदेश का पेपर है। तो वहीं दिनेश पुत्र लालमन ने कहा कि विपक्षी का आदेश फर्जी है ।वास्तविकता यह है कि लालमन के दो पुत्र हैं। बाडा पुत्र दिनेश, और छोटा पुत्र सुरेश, और लालमन ने दोनों पुत्रों को छोड़कर अपनी छोटी बहू सुरेश कि पत्नी शीला के नाम जमीन को अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दिया।

In