चोरों ने घर में रखें बक्से तथा जेवरात पर किया हाथ साफ

0
414

मेहनगर ( आजमगढ़) जिले के जलालपुर गांव के रहने वाले अशोक के घर 8/4/2022 शुक्रवार तकरीबन 1:30 बजे रात को हुई चोरी अशोक के पत्नी उर्मिला देवी का कहना है कि जिस कमरे में मैं और मेरी बेटी सोई थी उस कमरे को बाहर से लॉक कर के दूसरे कमरे में रखें सामान और बक्सा लेके फरार हो गए उस बक्से में कीमती जेवरात थे जैसे कि अशोक की पत्नी ने बताया मंगलसूत्र मटिका कानों की बाली नाक की फुरकी सोने की अंगूठी और मीना तथा पच्चीस हजार रूपए केश व कीमती कागज पत्र भी उस बक्से में थे अशोक की पत्नी का कहना है कि लगभग ₹100000 का नुकसान हुआ

मेहनगर संवाददाता अजय कुमार

In