पीछे से दीवार में सेंध काटकर आभूषण, नकदी सहित लाखों को सामान समेट ले गए चोर। 

0
155

आजमगढ़ / निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी पुलिस को दे दी खुली चुनौती तेजतर्रार कप्तान होने के बाद भी चोरों का हौसला बुलंद हैं शेखपुर गांव निवासी छठु पुत्र रमई सोमवार की रात गर्मी के कारण बरामद में सोए हुए थे। देर रात चोरों नें घर के पीछे दीवार में सेंध काटकर नकदी, आभूषण सहित लाखों का सामान उठा ले गए। मामले की जानकारी सुबह तब हुई जब घर की महिलाएं घर में सफाई करने के लिए उठी थी। घर में रखा सामान बिखरा हुआ देख अन्य लोगों को घर में चोरी होने की जानकारी दी। परिजन के मुताबिक चोर घर में दाखिल होने के बाद कमरे में सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का झाला, चांदी के आभूषण और 3500 हजार रुपये सहित लाखों का सामान उठा ले गए। इस बारे में निजामाबाद थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए।

In