तरवा/ आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार में ट्रक और बाइक की टक्कर में 6 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया चालक भागने की कोशिश किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया और तरवाॅ थाने की पुलिस ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई। मिली जानकारी के अनुसार शुभम वर्मा ग्राम को जरा श्वेता का पूरा का रहने वाला था आज सुबह 3:00 लोग सीडी डीलक्स यूपी 50 एक्यू 4109 से खरिहानी की तरफ जा रहे थे जैसे ही बाइक खरिहानी त्रिमुहानी पर पहुंची मेंहनगर की ओर से आ रही थी ट्रक UP 63AT0385 से भिड़ंत हो गया जिसमें शुभम वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई इसकी जानकारी तरवा पुलिस को दी गई और तरवाॅ पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई।
In