मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 18.08.2025 को थाना बरदह पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 अदद डण्डे के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूर्व की घटना/इतिहास का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10.08.25 को वादी सत्यनारायण सिंह पुत्र स्व रामराज सिंह ग्रा0 उसरगावाँ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे बडे भाई राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह जो मेरे मूल घर से 500 मी0 की दूरी पर बने हुए पाही पर रहते हैं। प्रतिदिन की तरह दिनांक 09.08.2025 की रात्रि में मेरे भाई घर से खाना खाकर पाही पर सोने के लिए चले गये और पाही पर बने बरामदे मे लगी चारपाई पर सोये थे कि वहीं मेरे बगल के निवासी रफीक शेख जो हमारे यहां खेती का काम देखते है द्वारा हम लोगों को आकर बताये कि आज जब वह पाही के पास गये तो देखा कि मेरे भाई जो रोज सुबह जल्दी जग जाते थे आज नही जगे है जब रफीक शेख उन्हे जगाने गये तो देखा कि उनकी धारदार हथियार से मारकर किसी ने हत्या कर दिया है इस सूचना पर मै, कुछ लोगों के साथ तुरन्त पाही पर पहुचा तो पाया कि मेरे भाई की विस्तर पर सोते समय किसी ने मारकर हत्या कर दिया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/25 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-*
आज दिनांक 18.08.2025 को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. आसिफ शेख पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र-19 वर्ष 2. मेहताब आलम पुत्र मुनौवर अली निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र-20 को मुखबिर की सूचना पर जिवली मोड़ से समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद डंडा बरामद किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. आसिफ शेख पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र-19 वर्ष
2. मेहताब आलम पुत्र मुनौवर अली निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र-20
*बरामदगी का विवरणः-*
01. अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अदद डंडा बरामद किया गया।
*पूछताछ का विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ शेख द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं जब भी राजबहादुर सिंह के पाही की तरफ से गुजरता था तो राजबहादुर अक्सर मुझे गाली देते थे तथा मेरी बाउण्ड्रीवाल बनने में भी अवरोध उत्पन्न किये थे। जिससे परेशान होकर मैं अपने साथी मेहताब आलम के साथ मिलकर योजना बनाते हुए दिनांक 9/10.08.2025 की रात लगभग 01.00 बजे जब वह सो रहे थे कि हम दोनों द्वारा एक-एक डण्डा लेकर मारकर उनकी हत्या कर दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थाना-बरदह स्वाट/सर्विलांस टीम
01. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह
02. उ0नि0 मनीष सिंह
03. का0 आशुतोष कुमार
04. का0 छोटेलाल
05. का0 विद्याकान्त 01. स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह मय हमराह
02. सर्विलांस सेल प्रभारी अतुल मिश्र
03. क0आ0 चन्द्रमा मिश्र