हत्या का प्रयास करने में शामिल दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
43

फूलपुर आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने के अंतर्गत रमेश कुमार सेठ पुत्र स्व0 अच्छेलाल ग्राम छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि सुबह करीब 8.00 बजे मेरा छोटा भाई शेष कुमार व मेरे बेटे विकास सोनी अपने घर के बाहर बैठे थे कि ज्यादा दुकान चलने की बात को लेकर विवेक पुत्र जयप्रकाश उर्फ गुड्डू, गोपाल पुत्र जयप्रकाश उर्फ गुड्डू निवासीगण ग्राम छित्तेपुर थाना सरायमीर ने अचानक वादी के भाई व पुत्र को जान से मारने की नियत लाठी डण्डे से मारने लगे जिससे वादी के छोटे भाई शेष कुमार के सर पर गम्भीर चोट आई जिससे वह मौके पर बेहोश हो गया। लिखित शिकायत पर थाना मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया था इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल हुई अभियुक्त को सुरियावा मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया गया

In