आजमगढ़:जिले के माहुल पावरहाउस के अंतर्गत ग्राम सभा कोर्राघाटमपुर मे ( दलित बस्ती ) में बिजली बिल बकाया होने के कारण जेई के द्वारा कनेक्शन काट दिया गया इसके बाद गाँव के कुछ लोग माहुल पावर हाउस पर पहुँचे और पहुँचकर जेई से बिजली जमा करने की बात कही तो इसके बाद कंप्यूटर पर बिल जमा नही ले रहा है जेई कनेक्शन जोड़ने के लिए कोर्राघाटमपुर पुर के हर घर से 1600Rs की मांग कर रहे है।कनेक्शन जोड़ने के लिए कोर्राघाटमपुर के पीड़ित लोगों ने जेई पर लगाया ये आरोप कि तार काट कर उठा ले गया।
फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट
In