वायरल/ शारिब नाम के लड़के पर फेसबुक पर फर्जी id बनवाकर बदनाम करने का आरोप

0
3

 

दूर संचार ने जितनी तरक्की की है उतनी ही प्रशासन का सरदर्द भी बढ़ा है। आए दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के मामले देखने को मिलते हैं। आइडेंटीफिकेशन को लेकर ज्यादातर खबरें सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें थाना कोतवाली फूलपुर के भाटिनपारा निवासी अबू होरैरा ने अहरौला थाना निवासी शारिब नाम के व्यक्ति पर उनके फेसबुक आईडी के नाम से फर्जी तरीके से आईडी बनवाकर उनकी वीडियो को किसी अन्य महिला के साथ एडिट करके फेसबुक पर वायरल और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि अबू होरौरा इस समय विदेश में रोजी रोटी के लिए गए हैं। वायरल वीडियो को लेकर हिंदी साप्ताहिक पेपर केमास न्यूज के एंकर निशांत गौतम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ फर्जी तरीके से स्कैम करने का प्लान शारिब नाम का लड़का कर रहा है। होरैरा ने यहां तक बताया कि मैने उत्तर प्रदेश ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाया हूं। जिसके संबंध में फूलपुर थाने से मुझे फोन भी आया था, मैं सारी बात बताया। फूलपुर थाने से कहा गया कि हम इसे अहरौला थाने पर फॉरवर्ड कर रहे हैं। वायरल वीडियो में अबू होरैरा ने शारिब नाम के शक्श पर आरोप लगाते हुवे ये भी कहा कि शारिब ऑनलाइन अर्निंग किसी अवैध मोबाइल या पीसी एप्लीकेशन जुड़ा है इसके साथ कुछ लड़कियां भी हैं जो पहले लोगों को फसाती हैं फिर उनसे अवैध तरीके से पैसा ऐंठती हैं। हालांकि मामले की सत्यता पर केमास न्यूज नेटवर्क और एंकर निशांत गौतम पुष्टि नहीं करते।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − one =