गोसाई की बाजार॥ आजमगढ़ जिले के ग्राम जयसिंह पुर तहसील लालगंज बेव्हारा विद्यालय नदी से सटा हुआ है जिस प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री कई वर्षों से गिरी हुई है
आए दिन कभी भी घटना हो सकती है।
जबकि मास्टर साहब द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से बात हुई आश्वास के अलावां कुछ नहीं मिला ग्राम पंचायत अधिकारी को भी सूचना दी व कई जगहों पर एप्लीकेशन भी दिए फिर भी कोई अधिकारी व कर्मचारी वहां पर अभी तक नहीं पहुंचे जबकि नदी का पानी विद्यालय में घुस जाता है जिसके कारण बच्चे विद्यालय जाने में असमर्थ हैं और यहां पर आंगनवाड़ी केंद्र भी नहीं है जिसके वजह से यहां के आंगनवाड़ी के बच्चों को पोस्टाहार भी नहीं पहुंच पाता है। ग्राम पंचायत व प्रधान को सूचित किया जाता है कि इस विद्यालय को जांच करके इसकी मरम्मत कराई जाए
In