मोहम्मदपुर/आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोमाडीह में एक सिरफिरे ने अपनी मन्नत ना पूरा होने पर मंदिर से शिवलिंग को उठाकर कुएं में फेंक दिया घटना के संबंध में बताया गया है ग्रामसभा गोमाडीह के पूर्वी छोर पर पड़ोसी ग्राम बरवाके सरहद पर एक शिव जी का मंदिर स्थित है जिस में शिवलिंग की स्थापना की गई थी ग्राम बरवा निवासी अनिल पुत्र राजकुमार ने कुछ समय पूर्व अपने किसी कार्यको पूर्ण करने के लिए शंकर जी से मन्नत मांगी थी कुछ समय बीत जाने के बाद उसका कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो आवेश में आकर मंदिर से शिवलिंग को उखाड़ कर मंदिर के सामने स्थित कुएं में शिवलिंग को फेंक दिया घटना बृहस्पतिवारको 3:30 बजे दोपहर की बताई गई है शुक्रवारकी सुबह क्षेत्र के श्रद्धालु मंदिर में पूजा पाठ के लिए पहुंचे शिवलिंग को न पाकर जनता में आक्रोश उत्पन्न हो गया जिससे आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए ग्राम गोमाडीह के पूर्व प्रधान रमेश राय ने इस घटना की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष गंभीरपुर को दी आनन-फानन में थानाध्यक्ष महोदय अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में लग गये जनता का आक्रोश शांत हुआ।
मन्नते ना पूरा होने पर शिवलिंग को कुएं में फेंका।
In