स्वास्थ्य सखी की लिखित परीक्षा ब्लॉक पल्हना में हुई संपन्न

0
55

भारत सरकार द्वारा चलाई गई समूह में अलग-अलग पद की भर्तियां निकाली जाती हैं जिससे महिलाओं में भी एक अलग उम्मीद जगी रहती है कि हमारे हुनर को किसी माध्यम से दिखाया जाए और यह समूह के जरिए महिलाओं को मजबूत बनाने का एक अच्छा अवसर है शिक्षा के स्तर पर जैसी जिसकी शिक्षा है वैसा उसे पद के लिए आवेदन करने का मौका भी मिलता है भले ही इसमें मानदेय पे रखा जाता है लेकिन समूह की महिलाएं बडे ही प्रसन्नता से अपने कार्य को करती हैं इसी तरह आज दिनांक 7/ 10 /2023 को समूह के माध्यम से स्वास्थ्य सखी की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसे बहुत ही शांतिपूर्वक कराया गया परीक्षा संपन्न करने वाले अधिकारी राधेश्याम ब्लॉक प्रबंधक आशीष ब्लॉक परियोजना प्रबंधक चंदन यादव ग्राम विकास विभाग भीमसेन बी म म द्वारा परीक्षा संपन्न कराया गया परीक्षा संपन्न कराने के बाद आधे घंटे का लंच ब्रेक के बाद इंटरव्यू भी कराया गया इंटरव्यू करने के बाद सबको बताया गया कि एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट निकल जाएगा यही सब सूचना देते हुए सबको छोड़ दिया गया रिजल्ट निकलने के बाद सभी ग्राम सभा में एक-एक स्वास्थ्य सखी की नियुक्ति की जाएगी जहां पर आशाएं भी काम करेगी स्वास्थ्य सखी भी काम करेंगी हर ग्राम सभा में जितने भी समूह चल रहे हैं सभी समूह में गर्भवती महिलाएं उनके बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल स्वास्थ्य सखी करेगी

In