आजमगढ़ :- एक तरफ जहा पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित व परेशान है तो दूसरी तरफ हर एक ब्यक्ति अपने घर मे ही स्वयं को कैद करना पड़ रहा है वही भारत सरकार एक्कीस दिनो के लिए भारत बंद करने का फैसला लिया है और जनता से अपील की है कि वे अपने व अपने परिवार को घर बाहर न निकलने दे ।यूपी सरकार आदित्य नाथ योगी ने बीते बाइस मार्च को कहा कि साम पाँच बजे घन्टा, शंख, ताली, लोटा थाली बजाकर सभी का समर्थन करने का स्वागत और कोरोना वायरस मुक्त देश बनाने की बाते की ।तो वही 23 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय सासंद संगीता आजाद अरिमर्दन ने आजमगढ के लोकसभा लालगंज से आजमगढ जिलाधिकारी महोदय को एक पत्र के माध्यम से अपने क्षेत्र के जनता के सुरक्षा व कोरोना वायरस से बचाव के लिए व जिले मे तैनात अधिकारी तथा चिकित्सालय सम्बन्धी के लिए अपने निधि से 50 लाख रुपए धनराशि का अनुदान करने का फैसला किया तो दूसरी तरफ लालगंज के बसपा विधायक अरिमर्दन आजाद ने 25 लाख रुपए धनराशि का अनुदान अपने निधि से पत्र के माध्यम से अपने क्षेत्र को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए आजमगढ जिलाधिकारी महोदय को देने का काम किया तथा वही सगडी के बसपा विधायक बंदना सिंह ने भी अपने निधि से 15 लाख रुपए की धनराशि दिये और उन्होंने क्षेत्र वासियो से अपील की इस कोरोना वायरस को हल्के मे न ले यह वायरस 14 दिन मे आपको पूर्ण रूप से ग्रसित कर देगा जिससे आपके पूरे परिवार को खतरा हो सकता है इसलिए आप स्वस्थ रहेगे तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा इसलिए आप लोग बहुत ही आवश्यक काम के लिए ही बाहर निकलने का प्रयास करे जिससे जिलाधिकारी महोदय के लायन आर्डर को 100 %सफल बनाया जा सके । वही अम्बेडकर नगर बसपा सांसद रितेश पांडे ने अपने निधि से 50 लाख रुपये की धनराशि अपने क्षेत्र के लोगो को वायरस से सुरक्षा व बचाव तथा चिकित्सालय सम्बन्धित व्यवस्था के लिए पत्र के माध्यम से देने का वादा किया
कोरोना के इलाज के लिए बहुजन समाज पार्टी के दो सासंद व दो विधायक ने मिलकर कुल एक करोड़ चालीस लाख रुपये की आर्थिक धनराशि की घोषणा की
In
