खंड विकास मिर्जापुर के कोटेदार की कलाबाजारी ग्रामीणों ने पकड़ा

0
0

आजमगढ़ /खंड विकास मिर्जापुर क्षेत्र के अग्सड़ा मुस्तफाबाद के कोटेदार के द्वारा खाद्यन्न की कालाबजारी करते समय एक गाड़ी माल रात्रि 9:50 पे स्थानी लोगों ने बाजार कॉली चौराहे पर गाँव वालों की मदत से पकड़ा गया तुरंत सूचना उपजिलाधिकारी निजामाबाद महोदय को दीगयी जिनकी सूचना पर इस्पेक्टर निजामाबाद अपने हमराहिओ के साथ आए और गाड़ी सहित माल को अपने कब्जे में लेलिए इस संबंध में उप जिला अधिकारी महोदय से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामला को निजामाबाद सप्लाई इंस्पेक्टर को दे दिया गया है जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें