आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम जखावाँ में दो पक्ष के आपसी विवाद में विनोद राजभर पुत्र लल्लन राजभर जो दशमड़ा का निवासी है बरौना बाजार के बगल में जखावाँ में उसका अलग से मकान है जिसमें वह गैरेज की दुकान चलाता है जखावाँ के ही निवासी अनिल कुमार अग्रहरी घर न बनने के कारण अपने घर न रहकर विनोद राजभर के मकान में अपने परिवार सहित किराए पर रह रहे है बीती हुई बात को लेकर विनोद से उसके पड़ोस में रह रहे महेंद्र राजभर के परिवार संजय राजभर,संतोष राजभर में कहासुनी हो गई बात बढ़ने पर दोनों में मारपीट हो गई मौके पर मौजूद अनिल कुमार अग्रहरी दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया इस पर संजय और संतोष ने अनिल के ऊपर वार कर दिया उसी मौके पर अनिल के पुत्र ने पिता को घायल देख पहुंचे उसके भी ऊपर चाकु से वार कर दिया गया विनोद के सिर पर शीशे के बोतल से वार कर दिया गया उस वक्त तीनो घायल हो गये।घायलों ने बरदह थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए भेज दिया गया मेडिकल रिपोर्ट में नार्मल केस,हाथापाई करने से आई चोट को दिखा कर आरोपियों को छोड़ दिया गया आरोपियों के खिलाफ सही ढंग से कार्रवाई ना होने पर पुलिस प्रसाशन से पीड़ित हुआ असंतुष्टि
बरदह थाना क्षेत्र ग्राम जखावाँ में कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए,जिसमें एक पक्ष घायल
In
