बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छत्तरपुर से कोरोना वायरस की जाँच के बाद आज Dr.सोनकर ने बताया की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिस तरह से गाँव के लोग पूरी तरह से भयभीत हो गए थे,अब छत्तरपुर बस्ती सुरक्षित है ,यह ज़रूरी है की घर से बिना ज़रूरी काम का बाहर ना जाए और विषेश साफ़ सफ़ाई का क्षेत्र में ध्यान रखे।
In
