Azamgarh:बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छत्तरपुर कोरोना प्रकरण में बस्ती को सील करने की ख़बर निकली झूठी विगत 22 अप्रैल को पता चला की विवाहित जोड़े राजस्थान के हनुमान गढ़ी में कोरोना पाज़िटिव पाए गए है जानकारी के अनुसार दुल्हन के माता और भाई बहन को जाँच के लिए मेडिकल टीम के द्वारा मिनी PGI भेज दिया गया, छत्तरपुर बस्ती को साफ़ सफ़ाई और सेनिटाइज किया जा रहा है। इधर पत्रकरो के द्वारा यह बताया गया की छत्तरपुर गाँव को सील कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जब की हमारे संवाददाता SDM लालगंज कार्यालय पहुँचे,उपजिलाधिकारी द्वारा कोई पुष्टी नहीं की गई , CO लालगंज ने कहा यह सब अफ़वाह है ऐसी कोई बात नहीं है , केमास न्यूज़ के सम्पादक ने SP आज़मगढ़ के PRO से बात की तो उन्होंने बताया की ऐसी कोई बात नहीं है बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छत्तरपुर बस्ती को सील नहीं किया गया है। इधर गोड़हरा बाज़ार में ग्रामीणों को दुकानदार समान देने को तैयार नहीं, इस तरह से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,
Azamgarh:सच की पड़ताल कोरोना प्रकरण में छत्तरपुर बस्ती को सील करने की वायरल ख़बर निकली झूठी
In
