आज़मगढ़/ बरदह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पारा गाँव से आरज़ू सहारा पुत्री छोटेलाल सुबह क़रीब 9:30 विद्यालय जा रही थी उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते से अपहरण कर लिया, उसी दिन लगभग 2:47 पर आरज़ू सहारा अपने नम्बर से फ़ोन करती है और रोते हुए कहती है की दीदी मेरी जान बचा लो उसके बाद आरज़ू सहारा का परिवार बरदह पुलिस स्टेशन में अर्ज़ी देकर न्याय का गुहार लगाता है,बरदह पुलिस द्वारा भा०दं०वि० के अन्तर्गत धारा 363/366 में मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है की FIR दर्ज किए 9 दिन हो गया लेकिन मेरी बच्ची का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल रही मेरी बच्ची को खोए हुए 9 दिन हो गया है पीड़ित परिवार का कहना है आरज़ू सहारा के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए पुलिस प्रशासन हमें कोई जानकरी नहीं दे रही है। पूरा परिवार इस घटना से काफ़ी परेशान है
बरदह थाना क्षेत्र पारा से आरज़ू सहारा का अपहरण,पुलिस प्रशान मौन-पीड़ित परिवार का आरोप
In