आजमगढ/बरदह थाना क्षेत्र में जहाँ शादी समारोह मे सम्मलित होने के लिए आये दो बाइक सवार शादी में शरीक होने के बाद वापस रसावा अपने घर चले गये थे।लेकिन शादी स्थल पर कुछ समान छुट गया था जिसको ले जाने के लिए दोनो युवक वापस आ रहे थे। अपाची बाइक काफी तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे सीसम के पेड मे जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गोरख राजभर उम्र 25 पुत्र जसबिर ग्राम रन्गडिह थाना सरायमीर वही पर दुसरा युवक नीरज राजभर 28 वर्ष लतिरपुर वेलवईया जनपद अम्बेडकर नगर का निवासी है बुआ की लडकी के शादी मे आये थे मृतको के घर जैसे की सूचना मिली तुरंत पूरा माहौल गमगीन हो गया खुशी का महौल गम मे तब्दील हो गया
बरदह थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने ली दो युवाओं की जान
In