आजमगढ़/बरदह बाज़ार चौक पर शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे एक अनियंत्रित कार दुकान में टक्कर मार दी। साथ ही पांच लोगों को रौंदते हुए पलट गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई तो, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी अंकित राय की कार शनिवार की रात जौनपुर की तरफ से आ रही थी। बरदह चौक के पहले कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के दुकानों में टक्कर मारते हुए चौक पर पहुंचकर पलट गई। इस दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में आकर धमेंद्र सरोज, मनीष सरोज (26) और डब्बू (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अरविंद, प्रियांशु और मनीष गौतम घायल हो गए।
मनीष गौतम की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कार में भी चार से पांच लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कार व सवार लोगों को अपनी कस्टडी में ले लिया है।आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है ।