उत्तर प्रदेश के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय पर मंडल ब्यूरो के देख-रेख मे बैठक हुई सम्पन्न

0
99

UP/केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के मंडल, जिला, तहसील व ब्लाक के सभी पदाधिकारियों व मीडिया प्रभारी की मीटिंग आज मुख्य जनसंपर्क कार्यालय छत्तरपुर आज़मगढ़ कार्यालय पर सकुशल सम्पन्न हुई, जिसमे जन सम्पर्क अधिकारी रामनिवास गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल ने सभी पदाधिकारियों व मीडिया प्रभारी को दिशा-निर्देश करते हुए तमाम कारण निवारण को समझाने का प्रयास किया तथा मंडल कोषाध्यक्ष नितीश गौतम जी ने कुछ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का इन्टरव्यू लेते हुए दिशा-निर्देशित किया और कहा कि संगठन किसी भी प्रकार का पेमेंट या भत्ता नही देता है स्वतः ही अपने पैसो से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना ही केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली का उद्देश्यहै ,और संगठन आपके साथ सदैव कदम से कदम मिलाकर चलने को कटिबद्ध है तथा हमेशा ही आपके सहायता केलिए तत्पर रहेगा वही मंडल सचिव सुबोध गौतम जी ने नये पदाधिकारिओ का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया और दिशानिर्देशित करते हुए काम करने के प्रेरित और उत्तेजित किया तथा कार्य शैली व कार्य करने के तरीके भी बताये ।वही मंडल कमेटी ने आजमगढ जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह के न आने के कारण जानने का प्रयास किया और उनके कमी को महसूस किया और मीटिंग हाल जिला गाजीपुर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार यादव जी भी मौजूद रहे ।मीटिंग समापन के तत्पश्चात मीडिया की अलग से भी एक छोटी सी मीटिंग की गयी सामूहिक मीटिंग हाल में ये सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे आजमगढ जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सरोज, जिला युवा अध्यक्ष अरविन्द कुमार तथा जिला मीडिया इंचार्ज रामसिंह, ठेकवा संगठन मंत्री दुर्गा प्रसाद, शिव कुमार लालगंज रिंकू चौहन ठेकवा , घनश्याम लालगंज मीडिया प्रभारी, तहसील अध्यक्ष लालगंज देवेन्द्र कुमार , अशोक कुमार, सहादुर प्रसाद, स्ट्रीगंर निशांत गौतम, तहसील मीडिया प्रभारी राम सुन्दर गौड़, सन्तोष कुमार सरोज, ब्लाक अध्यक्ष बिष्णु भारती ब्लाकअध्यक्ष रामरूप मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार , नंदलाल , ब्लाक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।