बिजेथुआ महाबीरन में स्थित मकरीकुण्ड के सागर में डूबा युवक.

0
0

सुलतानपुर। बिजेथुआ महाबीरन दर्शन करने गया युवक मकरीकुण्ड धाम के सागर में डूब गया। गोसाईं गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर संगत का निवासी सत्यम जायसवाल अपने कई साथियों के साथ बिजेथुआ महावीरन मे दर्शन करने गया था कि सागर में नहाते समय यह हादसा हो गया। सुलतानपुर जनपद मुख्यालय से लगभग50 किलोमीटर दूर सूरापुर में बिजेथुआ महावीरन सिद्धपीठ धाम है। यहां पर दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए तथा अपने परिवार के कल्याण हेतु लोग आते हैं किन्तु ऐसी घटनाएं लोगों को दुःख ही देती है ऐसे स्थानों पर ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार को सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए। तथा लोगों को भी अंध विश्वास से बाहर निकल कर सावधानी पूर्वक जाना चाहिए जिसमें सबकी भलाई हो।

रिपोर्ट -संतोष कुमार केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In