Kmassnews/ दिनांक 31 दिसंबर 2020 को स्थान महेंद्र नगर देवनगर बसैतिया में बुद्धांकुर भीमज्योति सेवा संस्थान के भूत पूर्व अध्यक्ष की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें बुद्धांकुर भीमज्योति सेवा संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे तथा सुल्तानपुर के बीएसपी के जिला महासचिव माननीय हीरालाल गौतम भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आरंभ महेंद्र प्रताप भारती की पत्नी तथा बुद्धा अंकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान की संरक्षिका माननीया विद्या बौद्ध जी ने बुद्ध रूपी दीपक जलाकर का तथा अपने पति के चित्र पर माल्यार्पण करके किया तत्पश्चात धम्मऔर संघ रूपी दीपक जलाकर उनकी बहन भगवान और बाबा साहब का स्वागत किया बाबा साहब का माल्यार्पण माननीय हीरालाल गौतम जी ने किया तथा अंत में त्रिशरण पंचशील के साथ बुद्ध संघ वंदना के साथ परिजनों के मन की शांति के लिए सूत्रपाठ किया गया अंत में कार्यक्रम का समापन संस्थान के अध्यक्ष माननीय निर्मल बौद्ध जी ने किया।सभा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष माननीय निर्मल बौद्ध जी ,माननीय हीरालाल बौद्ध जी (इंजीनियर) ,माननीय अच्छेलाल मौर्य जी, माननीय रमेश जी ,माननीय सुरेंद्र कुमार, माननीय मंत्री कुमार, माननीय मिश्रीलाल सिपाही जी ,घनश्याम बौद्ध कोटेदार ,माननीय शिव श्याम आदि ने भगवान बुद्ध ,बाबा साहब व महेंद्र प्रताप भारती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्ट-राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
बुद्धा अंकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर के भूतपूर्व अध्यक्ष निर्वाण प्राप्त महेंद्र प्रताप भारती की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि
In
